हाॅस्पीटल के रास्ते पर निर्माण को लेकर कलेक्टर लें निर्णय: हाईकोर्ट।

0
1340

ग्वालियर।21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा सिविल अस्पताल के पीछे बने रास्ते पर पक्का निर्माण करने के खिलाफ हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ में एक याचिका दायर की गई, सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को याचिका से संबंधित एक अभ्यावेदन कलेक्टर के समक्ष पेष करने और कलेक्टर को 60 दिन में उक्त अभ्यावेदन पर निर्णय लेने का आदेष दिया। याचिकाकर्ता रवि का कहना है कि सिविल अस्पताल के पीछे के आम रास्ते पर नगर पालिका निर्माण कार्य करा रही है। उक्त स्थान पर निर्माण कार्य नहीं किया जाये। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विवेक जैन ने पैरवी की।hc2