हिन्दू सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय प्रधान सलिल बिल्ला आपने समर्थको सहित हिन्दू संघर्ष सेना में हुए शामिल,

0
1826

अमृतसर 24 दिसम्बर (धर्मवीर गिल ) हिन्दू सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय प्रधान सलिल बिल्ला व महासचिव संदीप त्रिवेदी ने अपनी पार्टी को हिन्दू संघर्ष सेना में विलय करने की घोषणा कर दी है। आज अमृतसर के श्री दुग्र्याणा तीर्थ के नजदीक पार्टी कार्यालय में करवाए समारोह में हिन्दू संघर्ष सेना के राष्ट्रीय प्रमुख अरूण कुमार पोपा ने उनकी पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। पार्टी पंजाब प्रधान पंडित किशन कुमार लाडी, महासचिव विनोद कुमार, विनीत कपूर, राजपाल सहगल, वरिंदर बब्लू, राजेश मल्होत्रा व अन्य पदाधिकारी भी अपनी टीम के साथ हिन्दू संघर्ष सेना में शामिल हो गए। प्रधान पोपा ने कहा कि हिन्दू सुरक्षा सेना का विलय उनकी पार्टी में होने से बल अधिक मजबूत हुआ है जल्द ही सभी पदाधिकारियों को उच्च पदों पर सुशोभित किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल शर्मा, अमित चड्ढा, अमर शर्मा, रोहित शर्मा, मनीश कालिया आदि मौजूद थे।