हिमाचल में मिनटों में गिरा करोड़ों का पुल, परमात्मा की कृपा से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ,

0
1496

चंबा 20 अक्तुबर (भूषण) हिमाचल प्रदेश के चंबा में दिवाली के मौके पर एक बड़ा हादसा हुआ। हिमाचल के चंबा कस्बे को पंजाब के पठानकोट से जोड़ने वाला ध्‍वस्‍त हो गया। इस हादसे में 6 लोग जख्मी हो गए। घायलों को पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
चंबा, पठानकोट नेशनल हाइवे के बीच बना यह पुल किस वजह से गिरा, यह अभी पता नहीं चल पाया है। दोहरी लेन वाला यह पुल चंबा से छह किलोमीटर और शिमला से 450 किलोमीटर की दूरी पर परेल में है। ईंट लदा एक मिनी ट्रक इस टूटे हुए पुल में अब भी फंसा है।
पुल गिरने की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फोटो में दिखाई दे रहा है कि जब हादसा हुआ, तब एक कार, एक बाइक और एक मिनी ट्रक पुल से गुजर रहा था। पुल जैसे ही ध्‍वस्‍त हुआ, वैसे ही मोटरसाइकिल नदी में गिर गई। उधर कार और मिनी ट्रक पुल पर ही फंस गए।