फ़तेह अकैडेमी के छात्रों ने जुडो चैंपियनशिप में सोना चाँदी और कांसी के तगमे हासिल किये ।

0
1418

 

जंडियाला गुरु 30 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):इंटरनेशनल फ़तेह अकैडेमी के जुडो के खिलाड़ियों ने श्री गुरु रामदास सीनियर सेकंड्री स्कूल (लड़के )अमृतसर  में 27 नवम्बर को आयोजित हुई चैंपियनशिप में 1 सोने का 2 चाँदी के और एक कांसी का तगमा जीता ।साजनप्रीत सिंह ने 50 किलो वर्ग में 1 सोने का तगमा जीता और  स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए चुना गया ।ताजदीप सिंह ने 40 किलो वर्ग और साहिल्दीप सिंह ने 30 किलो वर्ग में चाँदी में चाँदी का तगमा जीता ।खालसा सीनियर सेकंड्री स्कूल अमृतसर में   19 से21 नवम्बर को एथलेटिक मीट सम्पन हुई ।जिसमे अकैडेमी के खेल कप्तान एकमजोत सिंह में तीसरी छाल में सोने का तगमा जीता ,रमनदीप सिंह ने 100 मीटर दौड़ में सोने का तगमा ,मनराज सिंह ने 300 मीटर की दौड़ में  चाँदी का तगमा और अमनदीप सिंह  ने लंबी छाल में चाँदी का तगमा हासिल किया ।स्कूल की प्रबंधकी कमेटी द्वारा विजेता खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी गई ।और उन्होंने ने कहा कि इंटरनेशनल फ़तेह अकैडेमी बधाई का पात्र है जिसने छात्रों को एक सुनेहरा मौका दिया है और खेलों के लिए बढ़िया माहौल प्रदान किया है ।इसके द्वारा खिलाड़ियों को रोज़गार के कई अवसर मिल सकते हैं ।इस मौके पर इंटरनेशनल फ़तेह अकैडेमी के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि अकैडेमी भविष्य में भी लगातार बच्चों को इस तरह की सुविधाएँ देती रहेगी ।इसलिए कि बच्चों को आगे से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी बन सके ।आई एफ ए भारती खेल अथॉरिटी