अंगहीनों के लिये मसीहा बने भारत विकास परिषद से प्रेरित होकर ऋषि नगर एफ ब्लॉक भी करेगा अंगहीनों के लिये बनावटी अंग लगाने के लिये केम्प का आयोजन – संदीप सलवान,

0
1472

लुधियाना 30 दिसम्बर ( सी एन आई ) धार्मिक व् समाजिक कार्यो के लिये आपकी और से दी गई दान राशि का सही उपयोग होने से आपके मन को शान्ति और गरीब की दुवाओ के साथ साथ उस परमात्मा का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है ऐसे ही समाजिक कार्य के लिये ऋषि नगर स्थित भारत विकास परिषद की डा. किचलू शाखा की और से 14 अंगहीनों को बनावटी अंग लगाने के लिये दिव्यांग सहायता केम्प लगाने का कार्य पूरा होने पर एक समारोह का आयोजन परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मित्तल जी के नेतृत्व में किया गया,जिसकी अध्यक्षता ऋषि नगर एफ ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप सलवान व् महासचिव गुलशन गोयल जी द्धारा की गई, इस समारोह की शुरवात समारोह में पहुंचे मुख्य मेहमान नगर निगम मेयर स.बलकार सिंह संधू व् महावीर फौन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा हांडा ,नरेन्द्र मित्तल संदीप सलवान,गुलशन गोयल ,राम नरायण (रामा ) द्धारा दीप प्रज्वलत करते हुए की गई और परिषद की और से उनको सम्मानित भी किया गया , समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर निगम मेयर ने केम्प में दानी सज्जनो द्वारा परिषद को दिये गये सहयोग के लिये उनका धन्यवाद करते अंगहीनों को ट्राई साईकल देते हुए परिषद के कार्यो की सराहना भी की, महावीर फौन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा हांडा ने कहा की मानवता की सेवा ही सब से बड़ा धर्म है और उन द्वारा गाये गीत ज्योत से ज्योत जगाते चलो ने सभी श्रोताओ को मंत्रमुगंध कर दिया, समारोह में ऋषि नगर एफ ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष संदीप सलवान जी ने अंगहीनों के लिये मसीहा बने भारत विकास परिषद डा. किचलू शाखा से प्रेरित होकर ऋषि नगर एफ ब्लॉक में भी अंगहीनों के लिये बनावटी अंग लगाने के लिये केम्प का आयोजन करने की घोषणा की, जिसकी सभी राजनैतिक धार्मिक व् समाजिक संस्थाओं द्वारा भारी सराहना की जा रही है कमेटी के महासचिव श्री गुलशन गोयल जी ने सभी श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की हमे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाजिक कार्यो के लिये जरूर निकालना चाहिए, परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल जी ने केम्प के लिये भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो से सम्बन्धित सभी को जानकारी भी दी, इस अवसर पर हमारे सवाददाता को नगर निगम मेयर स.बलकार सिंह संधू व् एफ ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष संदीप सलवान जी ने परिषद के प्रति अपनी भावनाओ को उजागर भी किया, परिषद से ऑपरेशन करवाये अमृत पाल व राम पाल द्धारा भी परिषद के समस्त सदस्यों का उनके जीवन में खुशिया लाने के लिये भी धन्यवाद किया गया,
इस अवसर पर डा, बखेतिया, बी के भल्ला , एस पी सूद, डा. कौशल , सतीश थमन , मनोज भरद्धाज, हरीश अनेजा, सतपाल ग्रोवर, कुलदीप थमन , श्रीमती अरुणा पुरी, नीलम गुप्ता, बहन अलका मेहन ,स्वेता अग्रवाल, श्रीमति विनोद भल्ला, श्रीमती रंजना, श्रीमति रेनू अनेजा, श्रीमति कुसम गोयल, श्रीमती शशि थमन, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमति सिरोंज थमन भी उपस्थित थी ,