ग्वालियर१६ सितम्बर [सी एनआई] अंचल में और ग्रामीण कस्बों भितरवार, डबरा, चीनोर क्षेत्रों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है डबरा, भितरवार ब्लॉक में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्राम डोंगरपुर, बाजना भितरवार ब्लॉक में चार की मौत तथा डबरा के निवी गांव में एक की मौत हो चुकी है। इमरतीबाई, लेखाराम डोंगरपुर, रानीबाई पत्नी राजू रावत तथा लालदास जाटव व बाजना गांव में अंषू आदिवासी तथा डबरा के निवी गांव में दिलीप पुत्र पूरन परिहार की मौत हो चुकी है। 60 से अधिक लोग वायरल की चपेट में हैं, अन्य गांव के लोग भी बुखार से परेषान हैं। डबरा सिविल अस्पताल की ओपीडी में रोज 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं। 14 दिनों में 102 मलेरिया पॉजीटिव मरीज मिले हैं, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से कई लोग इलाज कराने नहीं आ पाते, उनकी संख्या अलग है।
ग्वालियर१६ सितम्बर [सी एनआई] अंचल में और ग्रामीण कस्बों भितरवार, डबरा, चीनोर क्षेत्रों में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है डबरा, भितरवार ब्लॉक में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्राम डोंगरपुर, बाजना भितरवार ब्लॉक में चार की मौत तथा डबरा के निवी गांव में एक की मौत हो चुकी है। इमरतीबाई, लेखाराम डोंगरपुर, रानीबाई पत्नी राजू रावत तथा लालदास जाटव व बाजना गांव में अंषू आदिवासी तथा डबरा के निवी गांव में दिलीप पुत्र पूरन परिहार की मौत हो चुकी है। 60 से अधिक लोग वायरल की चपेट में हैं, अन्य गांव के लोग भी बुखार से परेषान हैं। डबरा सिविल अस्पताल की ओपीडी में रोज 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं। 14 दिनों में 102 मलेरिया पॉजीटिव मरीज मिले हैं, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से कई लोग इलाज कराने नहीं आ पाते, उनकी संख्या अलग है।