अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, एक हजार वाहन चोरी करना कबूला।

0
1263

ग्वालियर।3 अक्टूबर [सीएनआई ] थाटीपुर इलाके में डकैती की साजिष करते पकड़े गये, बदमाषों ने पुलिस को एक हजार से अधिक वाहन चोरी किये जाने की स्वीकृति पूछताछ में दी। इस पर पुलिस भी चौंक गई। गिरोह का सरगना अवधेष तोमर उर्फ बंटी निवासी पोरसा जो हमेषा नषे में रहता था, चोरी किये वाहनों का सौदा अपने गांव पोरसा से ही करता था। पुलिस पूछताछ में चोरी के वाहन भिंड मुरैना, यूपी, राजस्थान में बेचने की बात स्वीकार की है। थाना प्रभारी थाटीपुर विजय तोमर ने बताया कि शक्ति बिहार में पकड़े गये अवधेष उर्फ बंटी, जितेन्द्र व केषव सोनी ने बताया कि एमपी, यूपी, राजस्थान व अन्य राज्यों में उनका नेटवर्क है, जहां चोरी के वाहन खरीदते बेचते थे। चोरी के बाइकों को आगरा, कानपुर, औरैया व अन्य जिलों में मात्र 3 से 5 हजार में बेचता था। अधिकांष चोरी की बाइकों के इंजन सहित अन्य पुर्जे पुरानी बाइकों से बदल लेते थे। पुलिस इस गिरोह के फरार साथी नितिन शर्मा, आषीष जाटव और धारा रजक की तलाष कर रही है।