अंतिम चरण में 29 अक्टूबर को डालें जायगे वोट

0
1606

18 Oct 2015 कन्नौज, (सुरजीत सिंह कुशवाहा)चुनाव ब्लाक उमर्दा व हसेरन में 29 अक्टूबर को होगा। दोनों ब्लाकों में 476 बूथों पर 3,19,497 मतदाता आहूति डालेंगे। नौ जोनल व 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट के कंधों पर रहेगी।जनपद में चौथे चरण व अंतिम पंचायत चुनाव 29 अक्टूबर को होगा। ब्लाक उमर्दा व हसेरन में जिला पंचायत सदस्य के आठ व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 205 समेत कुल 213 पद हैं।जिला प्रशासन ने अंतिम चुनाव को कराने के लिए 232 मतदान व 476 बूथ केंद्र बनाए गए हैं। आने वाले 29 अक्टूबर को ब्लाक उमर्दा में 2,26,289 मतदाता व ब्लाक हसेरन में93,208 समेत कुल 3,19,497 मतदाता वोट डालेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने आखिरी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराए जाने को 56 अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें नौ जोनल व 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं। अफसरों की सक्रियता के चलते सभी चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से कराए गए हैं। चौथे व अंतिम चरण चुनाव पर अधिक फोकस रहेगा। इसमें अतिसंवेदनशील प्लस, अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ केंद्रों पर कड़ी नजर रहेगी।