अकाली दल को बाय बाय बोला, तो सपा ने केबिनेट मंत्री बनाके दरवाजा खोला

0
2211

अकाली दल को बाय बाय बोला, तो सपा ने केबिनेट मंत्री बनाके दरवाजा खोला
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;—-शिरोमणि अकाली दल को पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने गुडबॉय बोला और जाकर दामन थाम लिया समाज वादी पार्टी का ! ये खिचड़ी कब से पक रही थी किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी ! हैरत तब बढ़ी जब पंजाब सरकार के मंत्री संत्री तक स्तब्ध रह गए ! रामूवालिया को भले ही वोटर्स और पंजाबी अवसरवादिता का पर्याय मान रहे हैं पर सही अर्थों में रामूवालिया सुलझा हुआ सियासतदां बन के उभरा ! आज वो सपा में केबिनेट मंत्री हो गए ! पंजाबी लोगों को यहाँ तो नहीं पर यूपी में तो अपना दुःख सुख साँझा करने वाला कोई तो मिला ! पंजाब की राजीनीति के गलियारे बखूबी समझते हैं कि बादल ने रामूवालिया को क्या नहीं दिया पर ये नहीं समझे ये राजनीती का अखाडा है पहलवान कभी चित होता तो कभी करता भी है ! यूपी में रामूवालिया की सियासी पारी क्या गुल खिलाती ये ही तो शिअद ने भी देखना है ! वहां रामूवालिया खुद को कितना आंक पाते कितना दिखा पाएंगे और यूपी की सरकार के कहाँ संकट मोचन बनेगे देखना हितकर और चितकर रहेगा ! बादलों को सरकार को भी अंदेशा तक न था कि बुलबुल यकलख्त बाजी मार जाएगी और फुर्र होकर दूर बेगाने सूबे ,में जा बैठी होगी और वो भी सोने की डाली पर ! अपना घर छोड़ कर जाने के पीछे बजह क्या रही होगी ये लिखना जरूरी तो नहीं रह जाता ! खास कर उन जमातों के लिए जो बादलों की राजनीती से वाकिफ हैं ! ये झटका शिअद में और क्या क्या हलचल लाएगा ये भी अभी कुछ नहीं कहना होगा ! हाँ दलदल में दरार वाली बात तो हो गई है ! अब उनको कुछ मदद और रास्ता मिलेगा जिनका दम घुट रहा है ! शिअद को और कितना हल्का निकट भविष्य में होना होगा ये भी भविस्य के गर्भ में है ! पर सपा के मुलायम दांवपेच अखिलेश के क्लेश कितने काट पाएंगे रामूवालिया जी पाला बदलने के बाद ये तो वक़्त तय करेगा ! दोनों सूबों की राजनीती में कानाफूसी जारी है पर हरियाणा में भी पंजाबी तबका और दूसरी पार्टीज भी चर्चाएं छेड़ रही हैं हम में क्या कमी रही जो रामूवालिया यूपी के हो लिए हम पर भरोसा किया तो होता !