अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष वासु सिंघल ने की महानगरवासियों से एक अपील

0
1376
सहारनपुर 8 नवंबर (सी.एन.आई) :- अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष वासु सिंघल ने की महानगरवासियों से एक अपील
सभी महानगर वासियों से निवेदन है दिवाली आ गई है बाज़ारो में दुकाने सजने लगी है सभी लोग खरीद दारी करने के लिए बाज़ारो में जाने लगे है …. लेकिन हम सब उन गरीब दुकान वालो से सामान नही खरीदते है हम भी उन बड़े दूकानदारों से सामान खरीदते है जो चाइनीज़ चीज़े लाते है !! मेरा आप सभी महानगर के वासियों से विनम्र निवेदन है हमे इस दिवाली सभी चाइनीज़ वस्तुओं का त्याग करके अपने गरीब भाइयो द्वारा बनाई गई भारतीय चीज़ों का ही प्रयोग करे !! और किसी भी अफवाह की तरफ ध्यान न देते हुए अपना दीपावली का महापर्व धूम धाम से मनाए !!!!