ग्वालियर। १३ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो ] आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से संवाददाता सम्मेलन में बातचीत करते हुये कहा कि बात-बात पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के घोटाले और मंत्रियों की लापरवाही तथा भ्रष्टाचार पर खामोष क्यों हैं ? बड़वानी में शासन की लापरवाही के कारण 53 लोगों की आंखों की रोषनी चली गई, सरकार यदि जरा भी संवेदनषील व जिम्मेदार है तो इस हेतु जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 नरोत्तम मिश्रा से मुख्यमंत्री इस्तीफा ले लें। स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे देना चाहिये। अच्छे दिन भाजपा के नेता और मंत्रियों के आये हैं, जनता के नहीं। आप नेता संजय सिंह व प्रदेष सचिव अक्षय हूंका ने भाजपा पर आम आदमी को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेष की जनता आज भी बिजली, सिंचाई, महंगाई जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। कर्जे से किसान और कुपोषण से बच्चे मर रहे हैं। बड़वानी कांड के विरोध में आप ने जन आक्रोष रेली निकाली जो इन्दरगंज चौराहे से शुरू होकर दौलतगंज महाराजबाड़ा गांधी मार्केट होते हुये क्षत्री मैंदान में समाप्त हुई। इस मौके पर प्रदेष अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, दिल्ली सदर विधायक सोमदत्त शर्मा, मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे।
ग्वालियर। १३ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो ] आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से संवाददाता सम्मेलन में बातचीत करते हुये कहा कि बात-बात पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के घोटाले और मंत्रियों की लापरवाही तथा भ्रष्टाचार पर खामोष क्यों हैं ? बड़वानी में शासन की लापरवाही के कारण 53 लोगों की आंखों की रोषनी चली गई, सरकार यदि जरा भी संवेदनषील व जिम्मेदार है तो इस हेतु जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 नरोत्तम मिश्रा से मुख्यमंत्री इस्तीफा ले लें। स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे देना चाहिये। अच्छे दिन भाजपा के नेता और मंत्रियों के आये हैं, जनता के नहीं। आप नेता संजय सिंह व प्रदेष सचिव अक्षय हूंका ने भाजपा पर आम आदमी को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेष की जनता आज भी बिजली, सिंचाई, महंगाई जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। कर्जे से किसान और कुपोषण से बच्चे मर रहे हैं। बड़वानी कांड के विरोध में आप ने जन आक्रोष रेली निकाली जो इन्दरगंज चौराहे से शुरू होकर दौलतगंज महाराजबाड़ा गांधी मार्केट होते हुये क्षत्री मैंदान में समाप्त हुई। इस मौके पर प्रदेष अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, दिल्ली सदर विधायक सोमदत्त शर्मा, मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित थे।