अदालत ने रंजिशन कत्ल के मामले में शामिल 2 आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया

0
1280

16 दिसमबर मोगा( गुरदेव  भाम)जिला सैशन जज जी.एस. बख्शी की अदालत ने रंजिशन कत्ल के मामले में शामिल 2 आरोपियों को  बरी करने का आदेश दिया है। 


गांव चुघा कलां निवासी सुरजीत सिंह ने थाना मैहना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने गांव के ही चरणजीत नामक व्यक्ति से 8 एकड़ जमीन ठेके पर ले रखी है। उसके साथ ही ढुडीके निवासी गुरचरण सिंह ने भी गांव चुघा कलां के विलियम नामक व्यक्ति की 3 एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। वे दोनों जरूरत पडऩे पर एक-दूसरे के ट्यूबवेल से अपनी फसल को पानी लगा लेते हैं10 अक्तूबर 2012 को वह अपने जमीन के मालिक चरणजीत के साथ खेतों में बातें कर रहा था इसी बीच उसका खेतीबाड़ी नौकर शम्भू गुरचरण सिंह के ट्यूबवेल पर अपनी फसल को पानी लगा रहा था । तभी अन्य पड़ोसी किसान कर्मजीत सिंह ने शम्भू को गाली-गलौच करना शुरू कर  दिया, जब उसने उसका विरोध किया तो कर्मजीत सिंह ने अपने साथी गुरप्रीत गोरा की मदद से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना मैहना पुलिस द्वारा इस मामले में कर्मजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।