अदिति कलाकृति की वन डे एग्जिबिशन अरोमा में सन्डे को

0
1151

अदिति कलाकृति की वन डे एग्जिबिशन अरोमा में सन्डे को
चंडीगढ़ ; करण शर्मा /एनके धीमान ;–अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की 22 नवम्बर को एक दिवसीय सेल कम
एग्जिबिशन का आयोजन परफेक्ट मीडिया पीआर द्वारा किया जायेगा ! उक्त संबंध
में अधिक जानकारी देते हुए अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका
शर्मा आभा ने बताया कि हब में गरीब, अपाहिज और अनाथ, कन्याओं को निशुल्क
अपने पैरों पर अपना रोजगार कमा करके खड़ा होने का प्रशिक्षण दिया जाता है
! हब में अनेकों तरह के हैंड मेड पेंटिंग्स बनाये जाने का हुनर दिया जाता
है ! अनेकों ऐसी पीड़ित लड़कियों को प्रशिक्षण दे कर उनको अपनी गृहस्थी संभाली जाने के लायक बनाया
हैं ! उक्त सेल कम एग्जिबिशन का उद्घाटन सहायक उपायुक्त, पंजाब आबकारी और कराधान विभाग श्री विजय कुमार गर्ग करेंगे ! इस मौके पर शहर की अनेकों आर्ट्स से जुडी प्रतिभाएं और प्रशिक्षु भी उपस्थित रहेंगे ! श्रीराम कलाकृति के चेयरमेन पंडित राम कृष्ण शर्मा और काफिला इंडिया फाउंडेशन की संस्थापिका बोर संचालिका प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल अपनी कक्षा के प्रशिक्षुओं सहित उपस्थित रहेंगे !