अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर अनुभव के लिए 15 छात्रों का चयन

0
1395

ग्वालियर २१ सितम्बर[ सी एनआई ]डबरासे मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल की मां तुझे सलाम योजना के अन्तर्गत भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर हुसैनी वाला पंजाव पर अनुभव यात्रा में डबरा से 15 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमेें चयन टीम में शामिल एसडीएम डॉ. पंकज जैन ने तहसील सभागार में माला डालकर उनका सम्मान एवं प्रोत्साहन किया अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के लिए चयन राष्ट्रीय खिलाडी छात्रों में संदीप कश्यप, दिलीप कुशवाह मनीष जैन, विकास माझी, अनण्य गोयल, रवि मांझी, धीरज झां एवं एनसीसीस से संजय सिंह, एनएसएस से दिनेश कश्यप, स्काउड गाइड से धीर झा, पीयूश झां, सामाजिक कार्यकर्ताओं में नितिन साही, हरविन्दर सिंह,प्रवीणता में अकरम खांन, धीरज शर्मा, हेमंत पाण्डे और मुकेश बाथम आदि का चयन हुआ।sdm vijeta teem