अब शराब के ठेकेदारो ने गली मुहलो में शराब के ठेके खोलने शुरू कर दिए

0
1311

मुकेरिया 30 नवम्बर (प्रेम कुमार) होशियारपुर के मुकेरिया में आज वार्ड नम्बर 3 में लोगो का गुसा उस समय फुट गया जब लोगो ने मुहले में ही खुले शराब के ठेके को बंद करवाने ले लिए एक जुटता दिखा दी और ठेके को बंद करवा सरकार के खिलाफ जम कर नारेवाजी की।
यहाँ कोर्ट के नियमो को मानते हुए पंजाब सरकार दोबारा राज्य मार्गो से शराब के ठेको को बंद करवा दिया गया है वही अब शराब के ठेकेदारो ने गली मुहलो में शराब के ठेके खोलने शुरू कर दिए है ऐसा ही एक मामला आज होशियारपुर के मुकेरिया में सामने आया जब वर्ड नंबर 3 में रिहायशी कालोनी में ही ठेकेदारो दोबारा शराब का ठेका खोल दिया गया बात यहाँ तक सिमत नही ठेके के साथ हता भी खोल दिया गया जिस से मुहले में आने जाने वाली ओरतो और लड़कियों को घर से निकलना भी दुश्वार हो गया क्यों की शराबी लोग हर आने जानेवाली ओरतो और लड़कियों को बेयाग खीचते थे जिस से तंग आकर ओरतो और मुहले के लोगो ने मिल कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तो के साथ ठेके सामने नारेवाजी करते ठेके को बंद करवा दिया मुहले वालो का आरोप है की प्रशाशन के अधिकारों से भी इस ठेके को बंद करवाने की बात की लेकिन कोई भी ठेके को बंद नही करवा रहा था जब आज उनोने नारेवाजी को तो ठेका बंद हो गया वही पुलिस की मज़ूदगी में लोगो के सामने ठेके को बंद कर दिया गया वही लोगो ने अपनी समस्या को थाना प्रभारी प्रेम कुमार से भी सांझी को जिसके बाद थाना प्रभारी के एक्साइज बिभाग के इंस्पेक्टर ने ठेके को तुरनत बदलने की बात कीवही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सुलेखन सिंह जगी ने आरोप लगाया की ठेकेदार और प्रसाशन मिल का काम कर रहा है।
वही थाना प्रभारी ने जल्द ही ठेके को बदलने की बात की।
वही एक्साइज इन्स्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया की आज ही ठेका बदल दिया जायेगा।