अमरिंदर सिंह की रैली से वापिस आ रही बस ने कर सवारों को कुचला 1 की मौत, 5 जख्मी

0
1487

कोटकपूरा 31 अगस्त(मक्खन सिंह) गाँव नानकसर के करीब हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत व् पांच ब्यक्तियों के जख्मी होने का समाचार मिला है जानकारी के अनुसार जैतो में हुई कैपटन अमरिंदर सिंह की रैली में शामिल होकर एक निजी कंपनी की बस कोटकपूरा आ रही थी जब यह बस ढैपी वाले सूऐ और नानकसर के बीच में पहुंची को एक मोटरसाईकल के साथ टकराने के बाद कोटकपूरा की तरफ से जा रही एक कार को अपनी चपेट में ले लिया यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए हादसे में कार सवार जसवीर सिंह सोनू इकूाल सिंह वासी गिदड़बाहा की मोके पर ही मोत हो गई जब कि इस की माता करतार कोर, पत्नी गगनदीप कोर मनजीत सिंह और गुनमीत सिंह के इलावा मोटरसाईकल सवार अनग्रेज सिंह वासी फरीदकोट जख्मी हो गऐ अनह्रेज सिंह को बाबा दियाल सिंह सिवल हसपताल कोटकपूरा में भरती करवाया गया जबकि मनजीत सिंह की गंभीर हालत को देखते लुधियाना रैफर कर दिया गया और अन्य को मैडिकल कालेज और अस्पताल फरीदकोट भेजा गया जानकारी के अनुसार गिदड़बाहा वासी जसवीर सिंह परिवार समेत कोटकपूरा में अपने किसी रिशतेदार को,मिल कर वापस आ रहे थे उधर, पुलिस पार्टी ने मौके का जयादा लेकर कारवाई शुरू कर दी है