अमृतसर को स्मार्ट सिटी के लिए नामांकित करने पर केंद्र का धन्यवाद:-भाजपा जिल्हा प्रधान नरेश शर्मा।

0
1853

अमृतसर 28 अगस्त(धर्मवीर गिल लाली)केंद्र सरकार द्धारा अमृतसर को स्मार्ट सिटी के लिए नामांकित करना अमृतसर वासियों के लिए गर्व की बात है स्मार्ट सिटी बनने से अमृतसर में होने वाले विकास से शहर की नुहार बदल जाएगी।  यह सब बाते भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश शर्मा ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्री अरुण जेतली व शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू जी का धन्यवाद करते हुए कही उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी का मतलब शहरी जीवन स्तर को सहज व सुगम रूप में बढ़ावा देना है ।  स्मार्ट सिटी आज के युग की आवशकता है। केंद्र सरकार द्धारा अमृतसर को स्मार्ट शहर के लिए नामांकित किये जाने से अब गुरु की नगरी एक स्मार्ट सिटी बनेगी और शहर के विकास के लिए पेसो  की कमी दूर होगी तथा अमृतसर में विश्व स्तरिय इंफ्रास्ट्रक्चर आने से जहा अमृतसर एक स्मार्ट सिटी के रूप में बदलेगा वही युवाओ को बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। शहर का विकास विश्वस्तरीय तरीके व इंफ्रास्ट्रक्चर से होगा। इस अवसर पर महामंत्री सुरिंदर शर्मा, सुखमिंदर पिंटू, मनोहर सिंह सैनी, पूनम सूरी, नरेश खुल्लर, राजिंदर पल, गौरव महाजन, गुरप्रीत सिंह, बलदेव धवन, राकेश कुमार लकी, मनी भाटिया व अन्य।