अमृतसर नाटशाला में पंजाबी सवाद संस्था की तरफ से स्कालरशिप प्रोग्राम करवायाकरवाया

0
1280

कल्चरल प्रोग्राम के दौरान 27 बच्चियों को पढ़ाई के लिए मिली मदद

अमृतसर 31 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली)प्रसिद्ध आर्टिस्ट अमित बावा की याद में चलाए जा रहे प्रोग्राम इक लौ पढ़ाई दे दिवे लई के तहत शनिवार को पंजाब नाटशाला में कल्चरल प्रोग्राम किया गया। इसमें 85 बच्चों ने पेशकारी दी। इसके बाद समापन के मौके पर गरीब परिवारों की 27 बच्चियों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी गई। 

पंजाब नाटशाला के मुखी जतिंदर बराड़ के खास सहयोग से आयोजित इस प्रोग्राम को पंजाबी संवाद संस्था की तरफ से आयोजित किया और इसमें ज्योति बावा की अहम भूमिका रही। गौर हो कि अमित बावा के निधन के बाद संस्था के बैनर तले ज्योति बावा व उनकी टीम चेेरिटी के यह प्रोग्राम करती हैं और उससे होने वाली आमदन को बच्चियों की पढ़ाई पर खर्चती हैं। ज्योति बावा ने बताया कि संस्था अमित जी की याद में शिक्षा पर आधारित यह प्रोग्राम हर साल करवाती है। इसका मुख्य मकसद उन बच्चियों तक शिक्षा की लौ पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण पढा़ई नहीं कर पातीं। नाटशाला के मुखी जतिंदर बराड़ ने प्रोग्राम की तारीफ की और कहा कि अमित बावा की सोच पर पहरा बैठा कर ज्योति और उनकी टीम समाज सेवा का बड़ा काम कर रहे हैं। इस मौके पर जिला फेमिली प्लानिंग अफसर डॉ. रणजीत सिंह बुट्टर, सफरजीत, अमृतपाल, डॉ. सुखपाल सिंह, हरविंदर सिंह, अजय सेठ, रजनीश जनेजा, राकेश भाटिया, स्वर्णजीत, इंद्रेशमीत, गुरदयाल सिंह, डॉ. बिक्रम, विश्वदीप भारद्वाज, हरदीप सिंह छीना, मनोहर लाल खन्ना, मुकेश मेहरा, कुलविंदर सिंह, जसमीन, मनदीप सिंह आदि मौजूद थे।