अमृतसर में पुलिस ने पददलित किया ट्रैफिक के कायदे कानूनों को

0
1288

अमृतसर में पुलिस ने पददलित किया ट्रैफिक के कायदे कानूनों को
चंडीगढ़ /अमृतसर ; आरके शर्मा राज / करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;——जब बाड ही खेत को खा जाये तो फिर बाकि सब का रब्ब ही आसरा है ! खाकी आजकल पंजाब में अपने पुरे गुंडागर्दी के तांडव नचाने और नाचने पर आमदा दिखाई देती है ! खुद कानून के रखवारे कानून को सरेआम पैरों तले रौदंते देखे जाते हैं ! क्या मजाल कोई रोके टोके तो सही खाकी पलक झपकते उस पर ही पर्चा ठोके ! अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल के साथ पंजाब पुलिस ने अम्न चैन के लिए फ्लैग मार्च किया ! उक्त फ्लैग मार्च ने लोगों में दोहरी मानसिकता को घर करने के लिए मजबूर किया ! लोगों में शांति को लेकर अभय दिखा तो दूसरी और खुद पुलिस ने मोटर साइकल्स पर ट्रैफिक नियमों को टाक पर रखा ! मोटर साइकल्स सवारों ने [सिखों को छोड़ कर] सेफ्टी हेल्मेट्स तक नहीं पहने हुए थे ! हैरत की बात तो ये रही कि सब बड़े आला पुलिस अधिकारीयों की मौजूदगी मेंहो रहा था ! मोटर साइकिल्स काफिले के पीछे खुद अधिकारी पैदल मार्च कर रहे थे ! और सड़कों के दोनों किनारे बच्चे युवा इनको बड़ी उत्सुकता से निहारते हुए देखे गए ! उनके कोमल दिमागों पर खाकी ने क्या छाप छोड़ी ये तो लिखने की कोई जरूरत अब नहीं रह जाती है ! क्या अधिकारी अपने इन अधीनस्थों कनिष्ठों अादि को इक्यूल जस्टिस टू आल को सामने रख कर ट्रैफिक रूल्ज तोड़ने के दण्ड मुकर्र करेंगे ! अनेकों बुद्धिजीवी लोगों ने इसको वर्दी की साख की अवहेलना करार दिया और उचित कर्यवाही की मांग कर डाली !