अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर कौंसिल और पुलिस प्रशासन का चला अभियान।

0
1469

 

जंडियाला गुरु 8 नवंबर (कुलजीत सिंह):आज जंडियाला में बाज़ारो और सड़कों से अवैध कब्जे हटाने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर कौंसिल ने मिलकर अभियान चलाया ।इसके तहत सड़को और बाज़ारों से अवैध रखे सामान को हटाया गया । यह अभियान सराय जी टी रोड से लेकर घास मंडी तरनतारन बाईपास तक चला । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस एच ओ जंडियाला इंस्पेक्टर दविंदर सिंह बाजवा ने कहा कि जंडियाला शहर में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए यह अभियान नगर कौंसिल के साथ मिलकर चलाया जा रहा ।इसमें कोई भी दुकानदार नगर कौंसिल के नियमो के तहत बाजार में अवैध रूप से सामान रखेगा तो उसके खिलाफ क़ानूनी करवाई की जायेगी । इस मौके पर उनके साथ पुलिस चौकी इंचार्ज जंडियाला ए एस आई हरजीत सिंह ,नगर कौंसिल कर्मचारी बलविंदर सिंह व अन्य कर्मचारी हाजिर थे ।बता दे कि इस अभियान के दौरान कई दुकानदारों की पुलिस कर्मियों और कौंसिल कर्मियों के साथ कहासुनी भी हुई ।
12