अश्वनी शर्मा के गाये भजनो से झुमे श्रद्धालु

0
1432

लुधियाना 30 जून (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर में 26 जुलाई की शाम को करवाये गेय सप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान बाबा बालक नाथ मन्दिर धुरी लाईन से अश्वनी शर्मा एंड पार्टी की और से भजन संध्या के अवसर पर गाई गई माता की भेट माँ दिए मूर्तिये हस के मेरे नाल बोल से मन्दिर का वातावरण आनन्द मयी हो गया इस समारोह में मण्डली के भजन गायक अश्वनी शर्मा की और से गाये भजन कोण मेरी ओट सतगुरु तेरे बिना से मंदिर का वातावरण आनन्द मयी हो जाने से भजन संध्या के दौरान शहर की विभन्न भागो से पहंचे भक्तजनो की और से भारी सराहना की जा रही है मंदिर कमेटी की और से हरीश ग्रोवर की और से गाये देश भक्ति के गीत ये देश है वीर जवानो का ने सभी श्रोताओ को झूमने के लिए मजबूर कर दिया इस अवसर पर इस अवसर पर रमेश जैन,मनोज भाटिया दीपक सचदेवा ,अमृत बजाज ,रवि धवन वरिंदर कुमार श्री राम अग्रवाल प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल बबिता मक्क्ड़ भी उपस्थित थी

DSC06089 copy DSC06090 copy