आंतरी नगर पंचायत अध्यक्ष ने 14 लाख के चैक पर किये सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर

0
1332

ग्वालियर।२८ अक्टूबर[ सीएन आई] आंतरी नगर पंचायत के अध्यक्ष भारत सिंह को 14 लाख रूपये के चैक पर सीएम ओ के दस्तखत मैच न पाये जाने पर बैंक प्रबंधन ने लौटा दिया और बैंक प्रबंधन ने मामले की जानकारी सीएमओ गीता मांझी को दी। इसके बाद सीएमओ गीता मांझी ने एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। सीएमओ गीता मांझी ने सेंट्रल म.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा भेजे गये पत्र के आधार पर भारत सिंह यादव और अन्य फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जांच और कार्यवाही के लिये आवेदन दिया है। उनका कहना हैं कि चैक पर मेरे हस्ताक्षर नही हैं, जांच के लिये एसपी को आवेदन दिया है। उधर आंतरी थाने में सीएमओ द्वारा आवेदन देने पर नगर पंचायत का रिकॉर्ड थाना प्रभारी राकेष शाक्य ने आवेदन के आधार पर सीएमओ गीता मांझी की उपस्थिति में रिकॉर्ड सील करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। fraud