आईएएस खेमका के खिलाफ चार्ज शीट हुई ड्राप

0
1264

आईएएस खेमका के खिलाफ चार्ज शीट हुई ड्राप
चंडीगढ़ ; 4 नवम्बर ; आरके शर्मा /करन शर्मा ;—-प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद बहुचर्चित डीएलएफ लैंड डील के आरोपी वाड्रा केस को उजागर करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ चार्जशीट मौजूदा भारतीय जनता पार्टी ने ड्राप कर डाली है ! कांग्रेस की पूर्व सरकार ने खेमका को अपने एरिया से बाहर जाकर म्यूटेशन को रद्द करने के ही आरोप में चार्जशीट कर डाला था ! उक्त चार्जशीट के कारण से ही खेमका की विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं हुई थी ! यही वो बजह रही जिसके चलते खेमका की सेंटर में डेपुटेशन नहीं बन पाई ! खेमका अशोक ने बीते माह ही सूबे के मुख्यमंत्री खट्टर मनोहर लाल से सविस्तारपूर्वक वार्तालाप किया था ! खटटर ने खेमका को उन के द्वारा चार्ज शीट रिप्लाई के कारण बातचीत के लिए बुला लिया था ! वाड्रा की उक्त डील का पर्दाफाश अशोक खेमका ने किया था जिसका खामियाजा आज तलक खेमका कई प्रकार के प्रताड़ना झेलते हुए कर रहे हैं ! चार्जशीट रिप्लाई खेमका द्वारा इसी साल फ़रवरी में दे दी गई थी और इस पर फैसला मुख्यमंत्री खटटर को ही लेना है ! उक्त डील का पर्दाफाश करने के लिए खेमका को कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने 11 अक्टूबर 2012 में ट्रांसफर वो भी रात्रि दस बजे को किया था ! अगले द्विस ही खेमका ने लाइसेंस की कालाबाजारी के लिए जांच संबंधी हुक्म जारी किये थे ! इसी दिन ही खेमका ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी से ज्ञापन देकर
पुरे प्रकरण की जाँच संबंधी मांग की थी ! ट्रांसफर के ठीक पांचवे दिवस ईमानदार अफसर ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए म्यूटेशन रद्द किया था ! और पुरानी पोस्ट का चार्ज भी छोड़ा था ! सर्व विदित है कि यूपी में दुर्गा शक्ति आईएएस अफसर की भांति खेमका ने भी ईमानदारी की कीमत जिल्ल्त और मानसिक शारीरिक परेशानी उठाई !