आईटीआई के समारोह में एडवाइजर ने बांटे टूल किट

0
1516

आईटीआई के समारोह में एडवाइजर ने बांटे टूल किट
चंडीगढ़ ; 10 नवमबर ; एनके धीमान /गगनदीप सिंह ;—–प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव ने आज सेक्टर 11 स्थित इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट फॉर वूमेन में एक समारोह में स्टूडेंट्स को टूल किट्स वितरित कीं ! इस अवसर पर प्रशासन के भी कई आला अफसर और संस्थान के स्टाफ सहित टीचर्स इंस्ट्रकर्स उपस्थित रहे ! ये टूल किट्स नैशनल अर्बन लवलीहुड मिशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के तहत वितरित किये गए ! एडवाइजर देव ने उक्त अवसर पर स्टूडेंट्स को दिल लगा कर पढ़ने और सिखने के लिए प्रेरित किया ! देव के मुताबिक एक अच्छा संस्कार निष्ठ स्टूडेंट बेहतरीन नागरिक बनता है और देश का भार संभालने में सबल बनता है !