आई टी इ ऍफ़ यूनिट ने सर्व सहमति से सालाना चुनाव तारिख बढाई ; कॉशस

0
1094

आई टी इ ऍफ़ यूनिट ने सर्व सहमति से सालाना चुनाव तारिख बढाई ; कॉशस
चंडीगढ़ ; 12 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—इनकम टैक्स एम्प्लाइज फेडरेशन चंडीगढ़ ब्रांच के प्रधान राजीव कॉशस ने अपने यूनियन के स्थानीय कार्यालय पर एक औपचारिक बैठक बुलाई और सर्व सम्मति से फेडरेशन के सालाना चुनाव अभी तीन माह और आगे बढ़ाये जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति की मोहर लगाई ! इस अवसर पर हरदीप सिंह ढिल्लों,सेक्रेटरी और उपप्रधान कौशल कुमार व् सहायक सचिव संजीव कुमार सहित वित्त सचिव मोहित श्री वास्तव आदि उपस्थित थे ! ज्ञात रहे कि चंडीगढ़ यूनिट ने आठ अक्टूबर को एक दिवसीय इनकम टैक्स फेडरेशन की हड़ताल में बढ़चढ़ के भाग लिया था ! ये हड़ताल पुरे भारत में कामयाबी से सम्पन्न हुई ! और सरकार मंत्रालय की हठधर्मिता के चलते देश को कई हजार करोड़ों रूपये का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा ! पर सरकार के कान पे जूं अभी तक भी नहीं रेंगी है ! उधर फेडरेशन के आला पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर सरकार न चेती तो सख्त कदम उठाते हुए व्यापक स्तर पर बड़े पैमाने की हड़ताल करनी मजबूरी होगी और फिर से वित्तीय घाटे की जिम्मेवारी सरकार की होगी ! यहीं नहीं उपभोक्ता क्लास को होने वाली परेशानी और आर्थिक हानि की कानूनी और नैतिक जिम्मेवारी भी संबंधित मंत्रालय सहित केंद्रीय सरकार की होगी !