आखिर दुनिया ने मान ही लिया कि भारत विश्व गुरू है-“दीपक गर्ग “

0
1163

कोटकपूरा 30 सितम्बर (मक्खन सिंह) परिवर्तन संसार का नियम है लेकिन आलोचक हर युग में पैदा होते रहे हैं , आज इस रूप में भारत के तिरंगे का पूरी दुनिया में सम्मान हो रहा है। आज सारा विश्व भारत को देख रहा है कि कैसे भारतीयो के दिलो में देशभक्ति बसी हुई है। दुनिया डिजिटल हो रही है। भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी की साफ़ सुथरी नीतियों से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। इनकी महत्वपूर्ण योजनाओं का पूरी दुनिया में स्वागत हो रहा है। आज सारे विश्व को नरेंद्र मोदी जी पर यकीन हो गया है कि यही भारत को विश्व गुरू बनाएंगे । यही कारण है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी दूरदर्शिता दिखाते हुए डिजिटल इंडिया के समर्थन में तिरंगे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलने के साथ दुनिया भर के लोगों को भी ऐसा करने की सुविधा देकर भारत के प्रधानमंत्री को सम्मान दिया है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच ऐसा करने का सिलसिला चल पड़ा है जिससे पूरी दुनिया के सामने भारतवासियों का सन्देश भी प्रसारित हो रहा है कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा। पुरे दुनिया से अभी तक 22 करोड़ से अधिक लोग अपना प्रोफाइल फ़ोटो तिरंगे में रंग में रंग चुके हैं । ये लोग भारत के अलावा दूसरे देशों से भी है और ये आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। फेसबुक से जो आंकड़े मिले है उसमे कुछ हमारे विरोधी पडोसी देशों के रहने वाले लोग भी है जिन्होंने अपना प्रोफाइल तिरंगे में रंग दिया है। भारत में बहुत से बीजेपी की विरोधी पार्टियों से जुड़े आम लोगों ने भी अपना प्रोफाइल बदल दिया है। ऐसा लग रहा है कि लोग आज मन ही मन मोदी जी की जय जयकार कर रहे है और उन्हें अपना मौन समर्थन दे रहे है। इसी बारे में दीपक गर्ग जी ने कहा ‘इतना समर्थन , इतनी दीवानगी ..मैंने किसी मुहीम के लिए नहीं देखी। हर कोई आज स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिनों की तरह तिरंगे के रंग में रंग गया हैं। सपोर्टिंग डिजिटल इंडिया ….. फेसबुक पर इतनी सारी प्रोफाइल की प्रोफाइल पिक में तिरंगा देख जो हलकी सी आँखे ख़ुशी से नम होती हैं! यही चीज तो हमें आपस में जोड़ती है..फिर क्या फर्क पड़ता है कि कोई हमें भक्त कहें या दीवाने । आखिर विश्व ने मान ही लिया की भारत विश्व गुरु है|’

image (2)image (1)