आग्नेय शस्त्र लाईसैंस पर अकित होगा यूआईएन नम्बर-डीएम

0
1629

नाहन 18 नवम्बर- ( धर्मपाल ठाकुर )-  जिला दण्डाधिकारी श्री बीसी बडालिया ने आज यहा जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी आग्नेय शस्त्र धारको को अपने आग्नेय शस्त्र लाईसैंसो की डाटा ऐन्ट्री राष्ट्रीय डाटा बेस आग्नेय शस्त्र (एनडीएएल) में की जानी अनिवार्य है जिसके तहत सभी हथियार लाईसैंस धारको को एक विशेष पहचान यू0आई0एन0 नम्बर प्रदान किया जायेगा जो सभी आग्नेय शस्त्र लाईसैंसो पर अंकित किया जाएगा।

  उन्होने जिला के हथियार लाईसैंस धारकोे से अपील कि वह अपने-अपने हथियारों के लाईसैंसों में इस कार्यालय से विशेष पहचान नम्बर 31-3-2016 से पूर्व अवश्य लगवाए जिसके लिए लाईसैंस धारक केवल हथियार के लाईसैंस ही अपने साथ लाऐ तथा इस कार्य के लिए हथियार साथ लाने की आवश्यकता नही है। उन्होने कहा कि जो लाईसैंस धारक पहली अक्तूबर, 2015 तक विशेष पहचान नम्बर नही लगवायेगा उसके आग्नेय शस्त्र लाईसैंस को रद्व कर दिया जायेगा।