आजादी दिवस पर पूर्व सेनिको के साथ की गई धक्केशाही पर पुलिस के साथ भाजपा मन्त्री भी माफ़ी मांगे

0
1304

दिल्ली 19 अगस्त (सी एन आई ) भारतीय पूर्व सैनिक सगठन की और से अपनी वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर 65 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को आजादी दिवस पर जंतर- मंतर से दिल्ली पुलिस ने हटा दिया गया था इस दौरान पूर्व सैनिकों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाया गया। उनके पोस्टर और बैनर भी फाड़ दिए गए थे इस धक्के शाही का अनेक राजनैतिक धार्मिक व् समाजिक नेताओ के साथ साथ अनेक देश वासियो नागरिको में भी भरी रोष पाया गया वहीं एनसीपी नेता तारिक अनवर ने पूर्व सैनिकों के साथ हुई बदसलूकी को अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको शांति से विरोध प्रदर्शन का हक है। तारिक अनवर का कहना है कि ये अन्याय है, लोकतन्त्र में सबको शांति से प्रोटेस्ट करने का हक है, सरकार ने ये आलोकतांत्रिक काम किया है। भाजपा केंद्र सरकार के गृह मन्त्री राजनाथ सिंह ने सरकार की किरकरी होती देख पुलिस को जंतर मन्त्र पर जा कर पूर्व सेनिको से माफ़ी मांगने के आदेश जारी किये है दूसरी तरफ कांग्रेस गलियारों में चर्चा पाई जा रही है की पुलिस के साथ साथ गृह मन्त्री राजनाथ सिंह भी पुलिस को पूर्व सेनिको को खदेरने के जारी किये गये आदेश पर खुद भी माफ़ी मांगे