आज शौर्य दिवस पर जावद मे लगेंगे 2300 दिपक ,होगी आतिशबाजी

0
1183

जावद – 06 दिसम्बर ( गोपालदास बैरागी) आज शौर्य दिवस पर  सायं 7.30 बजे जावद बस स्टेण्ड़ स्थित शास्त्री चौक पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्ववाधान मे 23 वॉ शौर्य दिवस पर 2300 ( घर -घर )दिपक लगाकर आतिशबाजी कर खूर्शियॉ मनाई जाएंगी | विश्व हिन्दू परिषद जिला सत्संग प्रमूख प्रकाश सेन,नारायण सोमानी जावद  ने बताया कि इस अवसर पर निपानिया गूरूजी 1008 सूरेश जी शास्त्री (मोडी )का बोर्धिक भी होगा अत: सभी विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर शौर्य दिवस कार्यक्रम को सफल बनाए |