आठ जुआरी पकड़े, 70 हजार बरामद।

0
1115

ग्वालियर। ४नवम्बर [सीएनआई ]डबरा थाना क्षेत्र के महावीरपुरा में पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देष पर छापा मारकर बड़ा जुआ पकड़कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से 70 हजार रूपये बरामद होना बताया है। पकड़े गये जुआरियों में मनीष पंडा सांखनी, बलराम रावत, मदन तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, बृजमोहन तिवारी, संजय शर्मा, पंकज शर्मा, प्रषांत राजौरिया जुआ खेलते मिले। पुलिस नगर निरीक्षक संजय सिंह ने मामला दर्ज कर लिया है।arest