आत्म-निर्भर होने के लिए लड़कियों में कलायुक्त शिक्षा जरूरी: शिव सिंगला

0
1547

बरनाला, 29 नवम्बर (अखिलेश बंसल / विपन गुप्ता ) युवतियों में कला व शिक्षा होगी तो उन्हें किसी के हाथों की ओर देखने की जरूरत नहीं और ना ही किसी जगह नौकरी की तलाश करने की जरूरत पड़ेगी। यह बात मास्टरमाइंड शिक्षा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव सिंगला ने कही। वह मास्टरमाइंड द्वारा संचालित स्मार्ट स्किल सेंटर के ब्यूटी पार्लर विद्यार्थियों का कोर्स पूरा होने पर आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी को संबोधित कर रहे थे। शिव सिंगला ने कहा कि स्मार्ट स्किल सेंटर जिसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अधीन लड़कियों को विभिन्न कलाओं की शिक्षा दी जा रही है। जिनमें ब्यूटी पालर्र, कस्टमर केअर, डेटा एंट्री आप्रेटर, अकाऊंटस, जी.एस.टी. के कोर्स भी शामिल हैं। जिससे लड़कियां आत्म निर्भर हों किसी भी प्रस्थितियों का मुकाबला करने योग्य बन रही हैं। इस अवसर पर स्मार्ट स्किल सेंटर की निदेशिका शशी चोपड़ा व बन्टू सिंगला ने उक्त योजना के तहत
बच्चों को विभिन्न कोर्सों का लाभ उठाने और रोजगार हासिल करने की बजाय रोजगार के साधन पैदा करने की जानकारी दी। इस मौके पर फेयरवेल पार्ट के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।