“आप” के नहीं रहे अब सीनियर एडवोकेट ” फुल्का”, हर पद से की “तौबा”, प्राथमिक सदस्य्ता रखी

0
1230

“आप” के नहीं रहे अब सीनियर एडवोकेट ” फुल्का”, हर पद से की “तौबा”, प्राथमिक सदस्य्ता रखी
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—आम आदमी पार्टी को तगड़े झटके लगने जारी हैं ! पहले दो सांसद पार्टी  से बाहर हुए और अब सीनियर एडवोकेट हरविंदर सिंह फुल्का ने भी आप से किनारा करते हुए हर जिम्मेदार पद से खुद को किनारे कर लिया है ! फुल्का ने अपना इस्तीफ़ा हाईकमान को दे डाला ! पुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ कि फुल्का ने पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से अभी किनारा नहीं किया है ! फुल्का आप के पंजाब सूबा इकाई के कार्यकारी काउन्सिल के सदस्य और राष्ट्रीय लीगल सेल के अध्यक्ष व् पार्टी के प्रवक्ता थे ! लेकिन फुल्का ने लगे हाथ ये भी स्पष्ट किया कि पार्टी से किनारा करने से पूर्व अरविन्द केजरीवाल से पूरी तरह मिलकर विचार विमर्श करने के बाद ई इस्तीफ़ा दिया ! फुल्का ने  पंजाब में होने वाले चुनाव 2017 में पार्टी की जीत 100 % तय हैं ! पार्टी बड़े ऊँचे मुकाम पर कार्यकर्ताओं और सूबे के आप नेताओं की बदौलत पहुंची है ! फुल्का 1984 के दंगे के केसों को खुद के बिना अधूरा मानते हैं सो बोले पार्टी ठीक स्थिति में है और अब मेरी जरूरत केसों के लिए जरूरी है! मैं ज्यादा वक्त देने के लिए मजबूरन पार्टी से अलविदा ले रहा हूँ पर प्राथमिक सदस्य्ता नहीं छोड़ रहा हूँ ! फुल्का बोले मैंने केजरीवाल से पूरी तरह से सलाह मशविरा किया तब त्यागपत्र दिया ! अब मेरा एक ही मकसद है जगदीश टाइटलर और सजन कुमार जैसे दरिंदों को उनके किये की सजा दिलवाऊं ! इसके लिए मुझे काफी वक़्त चाहिए जो सरगर्म राजनीती करते हुए नहीं हासिल हो सकता ! फुल्का एक विस्तार वाई स्कीम बनाकर न्यायपालिका और सरकारी अफसरों आदि से न्याय की भीख नहं मांगते हुए अपना बनता राइट लेने के लिए लामबंध होंगे ! न्याय पाना इसके लिए लड़ना संगठित होना अब वक़्त की पुकार है और हम सब तैयार होना शुरू करेंगे ! हर सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की पर अब न्याय लेना होगा ! बताते चले फुल्का एक सीनियर एडवोकेट हैं जिन्हों ने 1984 के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कमर कसी हुई है ! इस  फुल्का अनेकों मर्तबा चंडीगढ़ 22  होटल में दर्जनों मर्तबा प्रेस कांफ्रेंस करते रहे और न्याय के लिए समर्पित बनते रहे ! उनका तर्क था दूसरे के लिए इंसाफ मांगना उसके लिए लड़ना उनकी प्रथमिकता में शुमार है ! पर क्या कभी वो पंजाब में मारे गए लाखों बेगुनाहों हिन्दुओं के लिए भी कोई आवाज आगाज करेंगे फुल्का को जैसे सांप सूघ जाता रहा ! लेकिन आज पंजाब में हजारों हिन्दू सिख नौजवान बेगुनाह हिन्दुओं के कातिलों को सजा दिलवाने और गुनहगारों के सताए भुक्तभोगियों को राहत दिलवाने के लिए आगे आ रहे हैं ! पब्लिक में अक्सर  कानाफूसी होती रही और सियासी गलियारों में भी गूंज आती रही कि उक्त केसों के लिए फुल्का को भी कथित तौर पर अनेकों तरह की मदद मिलने के किस्से दुने जाते रहे ! इस बारे में फुल्का का क्या जवाब रहा या होगा कोई नहीं जानता है !
==============================================
फोटो 1 ] सीनियर एडवोकेट एचएस फुल्का आप के सीनियर राजनीतिज्ञ [फ़ाइल फोटो ]