आम आदमी पार्टी की और से केंद्र सरकार के खिलाफ जिला डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के बाहर भारी रोष प्रदर्शन,

0
1400


लुधियाना 10 अप्रैल ( सी एन आई ) लुधियाना आम आदमी पार्टी लुधियाना की और से देश भर में जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जिला डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के बाहर हजारो कार्यकर्ताओ की और से भारी रोष प्रदर्शन किया गया जिस की अध्यक्ष्ता आम आदमी पार्टी के सरदार एच एस खालसा लोकसभा सदस्य फतेहगढ़ साहिब ने करते हुए कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता को गुमराह करके जो बिल पेश किया उस के विरुद्ध देश वासिओ में भारी रोष पाया जा रहा है जिस के करण किसान आज आत्म हत्या के लिए मजबूर हो गया है आज सरकार की और से जनता की समस्याओ की तरफ ध्यान न देते हुए वी आई पी कल्चर व् आपने मंत्रियो की सुविधाओं की और ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है खालसा ने आप कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की जो सरकार के मंत्री दर्जनो गाड़ियों के काफिले के साथ अब चल रहे है वो जनता के गुस्से को समझ चुके है की जनता अब जाग चुकी है आम आदमी पार्टी लुधियाना विंग की दर्जनो समाजिक महिला कर्यकर्ता भी इस अवसर पर आपने परिवारो व् बच्चो के साथ पहुंची हुई थी उन में भी इस प्रदर्शन के खिलाफ भारी उत्साह पाया जा रहा था इस अवसर पर लुधियाना के कन्विनयर अहबाब ग्रेवाल ,कर्नल लखनपाल मंजीत सिंह राजीव अडोरा ,मनोज भाटिया , रिंकू तलवार स सुखविंदर सिंह परमिंदर सिंह परमजीत सिंह व् मास्टर कानव गुप्ता के अतिरिक्त दुपिन्दर जीत कौर राजवंत कौर सुदेश गुप्ता निधि गुप्ता पूजा , प्रीति शर्मा भी उपस्थित थी

DSC05071 DSC05067DSC05080


DSC05069
DSC05065

 

DSC05070