आम आदमी पार्टी की डा कीरत सिबिया ने लुधियाना सेंटर कार्यालय पहुंच कर सगठन के कार्य में तेजी लाने पर दिया जोर

0
1208

लुधियाना 24 मई (सी एन आई ) आम आदमी पार्टी के ऊपर बिकाऊ मिडिया, भाजपा व् कांग्रेस चाहे जितने भी दोष लगा ले लेकिन देश की जनता का जो केजरीवाल पर विस्वाश बना है वो टूट नहीं सकता जिस का उदहारण पार्टी के साथ जुड़े समर्पित कार्यकर्त्ता है जो धुप हो या छाव दिन हो या रात कभी भी सेवा के कार्य के लिए रुकते नहीं रविवार दोपहर की धुप के दौरान  जब लुधियांना मुख्य कार्यालय से एक शिष्टमंडल  डा कीरत सिबिया की अगुवाई में आम आदमी पार्टी लुधियाना सेंटर कार्यालय में पहुंचा जहा डा कीरत सिबिया ने सेंटर कार्यालय के मुख्या राजीव अडोडा से कार्यालय से संबंधित किये जा रहे कायो पर जानकारी हासिल करते हुए संतुस्ती  जाहिर की व् सेंटर की टीम को डोर टू डोर सर्वे करने पर सुझाव भी दिए जिस पर पूरी सेंटर कार्यालय की टीम ने डा कीरत सिबिया व् उन के साथ आई टीम को विस्वाश दिलाया की डोर टू डोर सर्वे पर जल्द ही कार्य शुरू करते हुए इस की जानकारी आम आदमी पार्टी लुधियाना के मुख्य कर्यालय में पहुंचा दी जाएगी इस अवसर पर सुखविंदर सिंह ,नानक सिंह बल किशन पप्पी व् प्रीति शर्मा भी मौजूद थी DSC05568