आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन व् धरने की चेतावनी के बाद हुआ कार्य शुरू

0
1443

लुधियाना 26 मई ( सी एन आई ) आम आदमी पार्टी के सयोजक अरविंद केजरी वाल सच कहते है की जब तक  ऊपर वाले का आशीर्वाद प्राप्त है आम आदमी पार्टी को समर्पित देश के कायकर्ता में ईमानदारी व् उत्साह है   तब तक बिकाऊ मीडिया और विरोधी जितना चाहे जोर लगा दे पार्टी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते ऐसे हो लुधियाना ईस्ट से समर्पित कार्यकर्ता सुदेश गप्ता जो परिवार सहित पार्टी के कार्य के लिए दिन रात एक कर रही है और जब भी किसी को मुश्किल या सहायता की जरूरत होती है तन मन धन से सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहती है गत दिनों भी जब उन पता चला की प्रेम बिहार के वार्ड नंबर 7 में कई महीनो से सीवरेज जाम होने के कारण इलाका निवासियों का जीना दुर्लभ हो गया है तो आप कार्यकर्ता सुदेश गप्ता ने फौरन अपनी टीम के साथ वह जा कर स्थति का जायजा लिया और निगम पार्षद एच एस गोरा को इलाका निवासियों को  इस नरक से निकलने के लिए दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी की अगर दो दिन में  इन की समस्या का हल न हुआ तो मजबूरन आम आदमी पार्टी को धरना व् प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सुदेश गुप्ता की चेतावनी के बाद निगम पार्षद ने आपने फर्ज समझते हुए कार्य शुरू करवा दिया जिस से इलाका वासियो ने अपनी आवाज निगम पार्षद तक पहुंचाने के लिए सुदेश गुप्ता व् उन की टीम का धन्यवाद किया