आम आदमी पार्टी जिला संयोजक शोहरत अली ने लगाया घोटाले का आरोप

0
1378

सुल्तानपुर 15 जून धर्मेन्द्र सोनी आम आदमी पार्टी जिला संयोजक शोहरत अली ने लगाया घोटाले का आरोप :- सहर में हो रहे हार्डमिक्स द्वारा आज़ाद पार्क में हो रहे सौंदर्यीकरण में व्यापक भ्रस्टाचार इस्टीमेट के विपरीत कार्य कराये जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो अमर सहीद अपने प्राणो के बलिदान देकर देश को आज़ाद कराया जिनके कारण आज हम आज़ाद मुल्क में आज़ादी से रह रहे है आज उन्ही के पार्को में अध्यक्ष/अधिशाषी अधिकारी द्वारा व्यापक रूप से भ्रस्टाचार किया जा रहा है । यही नहीं सहर में करोडो रुपये की लगत से हार्डमिक्स से बनवायी जा रही सड़को में भारी अनियमितता शासनादेश के विपरीत कार्य करके लाखो का खेल खेला जा रहा है । सहर में कुछ वार्ड ऐसे है जहा न तो नाली है और न ही सड़क है लोग वहा नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है । वहा पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कार्य न करा करके पीडब्लूडी के सड़क पर ५० लाख का कार्य कराया जा रहा है । जिस पीडब्लूडी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।