आम आदमी पार्टी द्वारा 22,सितम्बर की जा रही रैली को लेकर कार्यकर्ता व् इलाका वासियो में भारी उत्साह अनिल आहूजा

0
1328

लुधियाना 7 सितम्बर (सी एन आई ) आम आदमी पार्टी लुधियाना के प्रति जिस तरह से लाखो की संख्या में कार्यकर्त्ता सदस्य्ता ग्रहण कर रहे है उस से अन्य राजनैतिक दलों में भारी घबराहट पाई जा रही है शहर के सभी बूथों में कार्यकर्ताओ के द्वारा की गई कड़ी मेहनत व् आपसी भाईचारे के चलते सन 2017 मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनंना अभी से तय माना जा रहा है लुधियाना आम आदमी पार्टी की और से 22 सितम्बर जालंधर बाई पास दाना मण्डी में रखी गई रैली की तैयारियों को लेकर वार्ड नंबर 21 बाजवा नगर में पार्टी कार्यकर्ताओ की एक विशेष मीटिंग बाल कृष्ण पप्पी की अध्यक्ष्ता में युवा कार्यकर्त्ता अनिल आहूजा के कार्यालय में आयोजित किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में मीटिंग पर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओ ने पार्टी के सगठन के लिए कार्य करने व् सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प भी लिया गया इस अवसर पर अनिल आहूजा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की पार्टी के सयोजक अरविन्द केजरीवाल जी ने कड़ी मेहनत व् देश सेवा करते जिस तरह से सब के दिलो में आपना स्थान बनाया है उसी तरह हम सब को भी उन के द्वारा किये गए कार्यो को घर घर तक पहुंचना है मोनू मल्होत्रा ने सभी युवाओ को निस्वार्थ हो कर पार्टी के लिए कार्य करने पर जोर देते हुए कहा की 22 सितम्बर की रैली को सफल बनाने के लिए वार्ड में लगाये जा रहे सदस्यता अभियान केम्प में ज्यादा से जयादा संख्या में जनता को रैली स्थल तक लेकर जाने व् आने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को ड्यूटी लगाई जायेगी मीटिंग के आखिर में बाल कृष्ण पप्पी ने पहुंचे सभी कार्यकर्ताओ को प्रसासन की तरफ से आ रही समस्या को दूर करने के लिए अपनी सेवाएं देने का वादा भी किया मीटिंग में पहुंचे कार्यकर्ताओ के जोश व् उत्साह को देखते हुए इलाका वासियो ने भी रैली को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का वादा किया,इस अवसर पर संजय कनोजिया,टिंकू कत्याल ,विजय मल्होत्रा,विनोद भगत, लेख राज अरोड़ा दीपक घई ओम प्रकाश सोहन लाल मोहित धींगान व् युवा नेता चड्डा के अतिरिक्त अनेको कार्यकर्त्ता उपस्थित थे