आरटीए ने कंपनियों को भेजे नोटिस, ई-रिक्शा खरीदारों की मांगी जानकारी

0
1401

 लुधियाना। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कार्यालय ने बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रहे ई रिक्शा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चूंकि अभी तक आरटीए कार्यालय के पास बैटरी से चलने वाली इन ई-रिक्शा का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है तो इसके चलते सबसे पहले इनके मालिकों के नाम, पते व फोन नंबर इत्यादि का रिकॉर्ड जुटाने का प्रयास हो रहा है।

इसी प्रक्रिया के तहत ई-रिक्शा बेचने वाली 31 कंपनियों व एजेंसियों को सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दमनजीत सिंह मान ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर ई-रिक्शा के खरीदारों के नाम, पता, फोन नंबर इत्यादि देने के निर्देश दिए हैं। विभाग तैयारी कर रहा है कि ज्यों ही इन ई-रिक्शा मालिकों का डाटा आएगा, उन्हें इनकी रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। ई-रिक्शा बेचने वाली कंपनियों को ट्रेड लाइसेंस रिन्यु करवाने के लिए भी सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दमनजीत मान ने नोटिस जारी किया है।

बता दें कि शहर में बहुत से ई रिक्शा चल रहे हैं, जिनकी जानकारी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को नहीं है और न ही इनके संबंध में कोई भी रिकॉर्ड है।