ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ]पीएमटी मामले में व्हिसल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी अपनी सुरक्षा से संतुष्ट नही हैं, उसने कहा कि उसे जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक वह गवाही नहीं देगा। सीबीआई विषेष कोर्ट ने पीएमटीकांड के सरगना दीपक यादव के भाई राहुल यादव के खिलाफ चल रहे मामले में आषीष मुख्य गवाह है। ऐसे में यह प्रकरण उसी की गवाही पर टिका है। मामले में 22 गवाहों की गवाही हो चुकी है अब 4-5 और गवाहों की गवाही होना हैं, इनमें आषीष भी शामिल है। जीआरएमसी के पूर्व डीन, अलार्टमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य सीपी शर्मा, एमएम श्रीवास्तव की भी गवाही होना हैं।
ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ]पीएमटी मामले में व्हिसल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी अपनी सुरक्षा से संतुष्ट नही हैं, उसने कहा कि उसे जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक वह गवाही नहीं देगा। सीबीआई विषेष कोर्ट ने पीएमटीकांड के सरगना दीपक यादव के भाई राहुल यादव के खिलाफ चल रहे मामले में आषीष मुख्य गवाह है। ऐसे में यह प्रकरण उसी की गवाही पर टिका है। मामले में 22 गवाहों की गवाही हो चुकी है अब 4-5 और गवाहों की गवाही होना हैं, इनमें आषीष भी शामिल है। जीआरएमसी के पूर्व डीन, अलार्टमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य सीपी शर्मा, एमएम श्रीवास्तव की भी गवाही होना हैं।