आशीष से सुरक्षा गार्ड ने की अभद्रता

0
1260

ग्वालियर। 19 सितम्बर (सीएनआई) आरटीआई कार्यकर्ता आषीष चतुर्वेदी से उनके सुरक्षा गार्ड प्रहलाद ने अभद्रता की है, इसकी षिकायत पुलिस अधीक्षक को आषीष ने की है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेष दे दिये हैं। आषीष का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने घर से अस्पताल साइकिल से जाते समय उनके साथ अलग से साइकिल से चलने से इन्कार कर दिया। और स्वयं अकेले ही साइकिल से चले गये। षिकायत करने पर गार्ड ने घर आकर अभद्रता की। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैंvyapam hindi 2