आज़ाद निगम पार्षद पति द्वारा किये वादे पुरे करने की शुरवात पर इलाका वासियो ने किया समान्नित,

0
1488

लुधियाना 15 मार्च (सी एन आई ) नगर निगम के चुनावो में वार्ड नम्बर 61 से नवनियुक्त  आज़ाद उम्मींदवार शैली मल्होत्रा की और से वार्ड वासियो से किये वादे पुरे करने शुरूवात कर दी गई है मिली जानकारी के अनुसार पुराना बाजार निवासी कई सालो से पानी की समस्या से भारी परेशानी का सामना कर रहे थे  जिसके चलते निगम चुनावो के दौरान पूर्व निगम पार्षद अनिल मल्होत्रा (बोबी) ने इलाका वासियो से जीत के उपरान्त एक महीने के अन्दर ही नया ट्यूबल लगवाने का वादा किया था , इलाका वासियो की इस समस्या को पूरा करने के लिये भारी मशीनरी के साथ पहुंचे निगम  पार्षद पति अनिल मल्होत्रा की और से पहला कदम उठाते ही  इलाका वासियो की और से उनका भारी स्वागत किया गया, इस अवसर पर हमारे सवाददाता को जानकारी देते इलाका वासी स राजिंदर सिंह राजी व महिला नेता मेघा गुम्बर ने जानकारी देते हुए कहा की बॉबी जी की और से समस्याओ के हल के लिए उठाये गए कदम का हम सभी इलाका वासी भारी स्वागत करते है और सभी वार्ड वासियो को उम्मींद है की बॉबी जी इस वार्ड को शहर का सब से बेहतरीन वार्ड बनाकर रहेंगे, निगम पार्षद पति अनिल मल्होत्रा जी ने हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए बतलाया की किसी भी कार्य को करवाना कोई मुशिकल नहीं है अगर पार्षद को  इलाका वासीयो का साथ मिलता रहे , अनिल मल्होत्रा बॉबी जी ने कहा की  वह पार्षद पति से पूर्व इलाका वासियो के परिवारिक सदस्य है और में समूह इलाके के विकास और समस्या को पहल के आधार पर करते वार्ड वासियो को हर प्रकार की राहत प्रदान करुगा और राम नारायण रामा जी ने जो इलाका वासियो को आवारा कुत्तो से निजात दिलवाने की मांग की है उस समस्या को भी मेंने गम्भीरता से लिया है और एक दो दिन में उसका भी हल कर दिया जायेगा, इलाका वासियो की और से वरिष्ठ इलाका वासी प्रेम चोपड़ा की और से पार्षद पति अनिल मल्होत्रा बॉबी को सिरोपा देकर समान्नित भी किया गया, इस अवसर पर राजीव जैन काला, सुभाष जैन, स मन्नू गांधी, भाजपा नेता दीपक जैन , पवन डावर, ज्योति बाला, नीलम रानी, प्रेमलता जैन, सुधा जैन भी उपस्थित थी