इंटरनेशनल गीता महोत्सव के अवसर पर करुक्षेत्र जिला डिप्टी कमिशनर ने ( U S A ) से सीनियर पत्रकार नरिन्द्र जोशी जी को किया आमंत्रित,

0
1388

लुधियाना 22 नवम्बर ( सी एन आई ) भारत वर्ष में किसी भी धार्मिक समारोह की शुरवात हो सभी समुदाय के धर्म प्रेमी जिस लगन, प्यार और एकता से एकजुट हो कर समारोह का आयोजन करते है उस की मिसाल दुनिया में कही और देखने को नहीं मिलती, धार्मिक विचार और देश में बिताये पलो की याद में विदेश में बसे धर्म प्रेमियों को जब देश से धार्मिक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलता है तो उन्हें भारत की माटी की खुशबु आपनी और खिंच ही लेती है और वह प्रेमी कभी भी समारोह में शामिल होने और आपनो से मिले बिना रुक नहीं पाता, ऐसा ही निमंत्रण करुक्षेत्र की जिला डिप्टी कमिश्नर सुमेधा कटारिया की और से 25 से 30 नवम्बर तक मनाये जा रहे इंटरनेशनल गीता महोत्सव – 2017 में ( U S A ) से सीनियर पत्रकार नरिन्द्र जोशी जी को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है ,समारोह में शामिल होने के लिए जब हमारे लुधियाना सी एन आई सवाददाता ने जोशी जी से समारोह से शामिल होने से सम्बन्धित जानकारी जाननी चाही तो उन्होंने बतलाया की मुझे जिला करुक्षेत्र से माननीय जिला डिप्टी कमिश्नर सुमेधा कटारिया का निमंत्रण पत्र मिला है और में आपने दिनचर्या कार्य में बहुत ब्यस्त चल रहा हु, लेकिन करुक्षेत्र से गीता महोत्सव का निमंत्रण को देखकर में खुद को रोक नहीं पा रहा हूँ और में इस गीता समारोह में शामिल होने के लिए एक सप्ताह का समय निकाल कर भारत जरूर पहुँचूगा, सीनियर पत्रकार नरिन्द्र जोशी जी के भारत आने की सुचना प्राप्त होने से मिडिया जगत में भी ख़ुशी की लहर पाई जा रही है