इंटरनेशनल फ़तेह अकडेमी ने कराटे चैंपियनशिप में किया बढ़िया प्रदर्शन ।

0
1310

 

जंडियाला गुरुं 10 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):रविवार को जिला स्तर के कराटे चैंपियनशिप हुई ।जिसमे इंटरनेशनल फ़तेह अकडेमी के छात्रों ने हर राउंड में अमृतसर के दूसरे सकूलों के छात्राओं को हराया । इन मुकाबलों में आई एफ ए के छात्रों ने सोने और कांसी के तगमे जीते । हरमन सिंह ,ताजदीप सिंह,अर्शदीप सिंह ,अन्मोलप्रीत सिंह ,वंशिका और।अर्शदीप ने सोने का जबकि हरश्मीत ने चाँदी और सहिल्दीप सिंह ,सनवीर  सिंह और जसमीत कौर ने कांसी के तगमे हासिल किये ।इस अवसर पर इंटरनेशनल फ़तेह अकडेमी के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि उनका देश को अच्छे खिलाड़ी देने का सुपना स्कार नज़र होता आ रहा है ।