इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन रजि. की तरफ से बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया ,

0
2319

कपूरथला 22 जनवरी (निर्मल सिंह) ऐंजल वर्ल्ड जिम के अध्यक्ष राजन पौल की रहणुयाई में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन रजि. के सहयोग से राम रीला ग्राउंड जिला कपूरथला के मिस्टर यूनियर पंजाब ,मास्टर्स एंड हैंडीकैप ,पंजाब क्लासिक ,फिटनेस मॉडल तथा मिस्टर कपूरथला बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 150 के करीब नौजवानो ने भाग लिया | इस चैम्पियनशिप का उद्घघाटन मुख्य अतिथि हैरी सिंह, गगन दीप सिंह समाजसेवी और मिस्टर वर्ल्ड रह चुके पदम् श्री अर्जन आवर्ड प्रेम चाँद डेगरा ने शिकत कर किया व्ही विजेता खिलाड़ियों को विशेष अतिथि राणा गुरजीत सिंह पूर्व ऊर्जा व सचाई मंत्री ने सम्मानित किया | पदम् श्री अर्जन आवर्ड प्रेम चाँद डेगरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अगले महीने लुधियाना में जूनियर नैशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप होने जा रही है | उस के बाद सीनियर नैशनल और फैडरेशन कप में भी पंजाब की और से भाग लिया जाए गा जिस में विजेता खिलाड़ियों को लाखो रूपये का ईनाम देकर सन्मानित किया जाये गा ! वही पूर्व ऊर्जा व सचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने पंजाब में लगा तार बढ़ रहे नशे के स्तर को देखते हुए प्रदेश में होने वाले टूर्नामेंट की शिलांग करते कहा कि नौजवान पीढ़ी को खेलो की तरफ अपना रुझान अधिक रखना चाहिए तभी नौजवान अपने आप को व्यस्त रख कर अन्य किसी बुरी आदत से छुटकारा पा सकते है ! ऐंजल वर्ल्ड जिम के अध्यक्ष राजन पौल ने पूर्व ऊर्जा व सचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह तथा पदम् श्री अर्जन आवर्ड प्रेम चाँद डेगरा का समागम में पहुंच कर खिलाड़ियों की हौसला वजाई करने का धन्यवाद किया !