इंडो पाक 4 रोजा लाइफ् स्टाइल एग्जिबिशन सजी हिमाचल भवन

0
1283

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /गगनदीप सिंह /एनके धीमान;—–स्थानीय सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में चार दिवसीय इंडो पाक
लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन में ग्राहकों के झुण्ड उमड़ने से स्टाल धारकों के चेहरे खिलते प्रदर्शनी की सफलता को बयां कर रहे हैं ! ट्रेंड्स लाइफ् स्टाइल एंड होम डेकोर शो में हर तरह के शौक़ीन उपभोक्ता समाज शिरकत कर रहा है ! अनेकों इंडो पाक के ब्रैंडेड कम्पनीज के स्टाल सजे हैं ! उक्त प्रदर्शनी के आयोजक पंकज जी ने बताया कि उनका प्रयास दोनों मुलखों के बिजनेस क्लास को इक मनः पर लाना है और इसी बहाने दोनों देशों के आचार विचार का आदानप्रदान नए अध्याय लिखेंगे! अनेकों प्रकार की जानकारियां मेलमिलाप इक दूजे से सांझे किये जायेंगे ! व्यापर के नए आयाम स्थापित होंगे ! आर्थिक स्तर पर ऐसे आयोजन अपनी खूबी की कहानी खुद कहते हैं ! व्यापारीकरण और दोनों देशों के कल्चरल दर्शन का मौका खिलता है ! जहाँ तक दोनों मुलखों को इक छत के नीचे व्यापार संबंधों को पुख्ता करने का सवाल है ये बिलकुल कामयाबी से आगे बढ़ते संबंध हैं ! भारत सरकार और स्थानीय लोग सहित व्यापारी समाज अपने बलबूते पर दोनों मुलखों के राजनितिक संबंधों के लिए भी खुद ब खुद रास्ते बनते जा रहे हैं ! सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि हमारे मुल्ख में हर कोई शांति और भाईचारे का समर्थक है तभी तो किसी न किसी पाक से रिश्ते मजबूत करने के जुगाड़ बनाये जाते हैं ! हालाँकि सच बात तो ये है कि जवाब में ठेस ही नसीब होती है ! उक्त प्रदर्शनी में अनेकों नामचीन फैशनर्स डिजाइनर्स और कलाकार जुटेंगे ! मीडिया ने भी प्रदर्शनी की भरपूर कवरेज की सुव्यवस्था की है !