इंस्पेक्टर व सिपाही ने पीट पीट कर ले ली पीड़ित की जान

0
1604

0 चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत करना पड़ा ारी
0 द¨न¨ं पर हत्या का मुकदमा दर्ज-गहमागहमी का माह©ल-पुलिस फ¨र्स तैनात
0 एसपी ने इंस्पेक्टर व सिपाही को किया सस्पेंड
विकास पालीवाल
फिर¨जाबाद। थाना नगला सिंघी इंस्पेक्टर क¢ आवास पर देर रात्रि एक व्यक्ति की म©त ह¨ने पर हंगामा ह¨ गया। बताया गया है कि वह व्यक्ति शिकायत लेकर आया था, जिसे थाना इंस्पेक्टर ने पीट पीट कर मार डाला। इस संबंध में परिजन¨ं ने थाने में तहरीर दी है। जिस पर थानाध्यक्ष व कांस्टेबिल क¢ विरुद्ध मुकदमा आज तड़क¢ दर्ज कर लिया गया है।
थाना नगला सिंघी क्ष्¨त्र निवासी 55 वर्षीय तेजवीर सिंह पुत्र रामवीर ग्राम पंचायत ग्वारई नगला सिम्पे क¢ मतदान क¢ंद्र पीथरिया का बूथ कैप्चरिंग क¨ र¨कने की शिकायत करने थाने संत¨ष कुमार पुत्र रामभर¨सीलाल, प्रदीप पुत्र लड़ैती प्रसाद व राजकिश¨र पुत्र सुखलाल क¢ साथ आये त¨ वहां मुंशी ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब क¢ आवास पर चले जाअ¨, वे कुछ कह¢ंगे ती हम कुछ कर सक¢ंगे। इस पर वे सभी क¢ साथ इंस्पेक्टर मुक¢श क¢ आवास पर पहुंचे, जहां शिकायत की गई त¨ उन्ह¨ंने अद्रता ही नहीं की, वरन तेजवीर क¢ साथ सिपाही राजेंद्र क¢ साथ मिलकर लात घूंस¨ं से मारपीट की, साथ ही तेजवीर का सिर पकड़कर कार क¢ ब¨नट पर मार दिया। जिससे वे गंीर घायल ह¨कर बेह¨श ह¨ गये, उन्ह¢ं बचाने साथ क¢ ल¨ग गये त¨ उनक¢ साथ ी मारपीट कर दी। वे पिता क¨ गंीर हालत में गांव क¢ अस्पताल ले गये, त¨ वहां मृत घ¨षित कर दिया। ये बातें पीड़ित क¢ पुत्र प्रवीन कुमार ने देर रात थाने में इंस्पेक्टर नगला सिंघी व सिपाही राजेंद्र क¢ खिलाफ हत्या की दी तहरीर में कही हैं। शव क¨ प¨स्टमार्टम क¢ लिये जिला अस्पताल लाया गया। वहीं पीड़ित का कहना था कि हम जिस वाहन से गये थ्¨, वह ी थाने में ही खड़ा है। आज तड़क¢ एसपी क¢ निर्देश पर इंस्पेक्टर नगला सिंघी मुक¢श व सिपाही राजेश क¢ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं थाने में परिजन¨ं ने काफी हंगामा किया, इस लिहाज से वहां व जिला अस्पताल में आज तड़क¢ पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही जिला अस्पताल में इंस्पेक्टर दक्षिण क¢ अलावा कई थान¨ं का फ¨र्स पहुंच गया। बहरहाल एसपी ने इंस्पेक्टर मुकेश व सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।