इन्टरनॅशनल फ़तेह अकेडमी ने हॉकी की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन।

0
1213

 

जंडियाला गुरु 6 नवंबर (कुलजीत सिंह):खेल जिंदगी का हर बच्चे के लिए  अहम हिस्सा है । इंटरनेशनल फ़तेह अकेडमी खेलों के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है । अकेडमी के छात्राओं ने हॉकी ,कराटे ,एथलेटिक्स ,फेंसिंग ,और स्केटिंग में कई उपलब्धियां हासिल की है ।अकेडमी के छात्राओं ने हॉकी टीम पंजाब में राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई किया है ।ओपन एथलेटिक्स मीट जो अमृतसर में हुई उसमे अकमजोत सिंह ने 2 गोल्ड मेडल लांग जम्प में और हाई जम्प में में हासिल किये ।इसके इलावा किरण गुरु ने स्टेट लेवल स्केटिंग कॉम्पिटिशिन में के लिए क्वालीफाई कर ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया ।दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कराटे कंपेटिशन के लिए क्वालीफाई किया है । यह बहुत फखर वाली बात है कि आई एफ ए के छात्र पंजाब की  ओर से  4 छात्र गाँधी स्टेडियम अहमदाबाद में खेलेंगे ।इसका श्रेय अकेडमी के चेयरमैन जगबीर सिंह समूह स्टाफ व छात्राओं को जाता है जिन्होंने ने खेलों में अहम भूमिका निभाई है ।