इलेक्ट्रिकल की दुकान से लाखों रुपये की कापर वायर शुक्रवार रात्रि को हुई चोरी

0
1570

इंदौरा. 4 अक्तूबर (गगन) डमटाल में पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद आर के इलेक्ट्रिकल वाले की दुकान से लाखों रुपये की कापर की वायर शुक्रवार रात्रि को चोरी हो गई इस की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को आपनी दुकान बंद करके गया था कि सुबह के वक्त किसी सैर करने वाले ने ताले टूटे हुए हैं और शटर उपर कि तरफ उठा हुआ देखा और हमें बताया हम जब दुकान पर पहुँचे तो कापर की वायर रीले चौरी हुई पाई हमने इसकी सूचना डमटाल चौकी को दी राजेश कुमार ने बताया के चोर उनकी दुकान से 45 ताम्बे के रीले चुरा कर ले गए जिनकी कीमत 4लाख रूपए के करीब हे | डमटाल पुलिस मौके पर पहुँची चौरी हुई घटना की जांच कर रही है|