उत्तराखंड के छोटे शहर भी होंगे स्मार्ट, ये है प्लान

0
1290

Posted By Sagar Chanana

प्रदेश में छोटे शहरों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए करीब एक दर्जन नए प्राधिकरण और विनियमित क्षेत्र बनाए जाने की योजना है। इसके तहत क्षेत्रों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की टीम इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। शुक्रवार को हुई उडा की चौथी बोर्ड बैठक में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया। टीम में उडा के नगर नियोजक आरजी सिंह, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के नगर नियोजक एसएम श्रीवास्तव और उडा के एई बीएस नेगी शामिल हैं।

केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत देहरादून को विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से रुद्रपुर में दो जगहों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेगी। राज्य के एक दर्जन से अधिक छोटे शहरों को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है। इनके लिए प्रयास भी शुरू हो गए हैं।