उधारी चुकाने को कहा तो सरपंच ने व्यापारी व पत्नी को पीटा

0
1230

ग्वालियर। २८अक्तुबर [सीएनआई ]थाटीपुर थाना क्षेत्र में मयूर मार्केट में व्यापारी उदय जुनेजा की अचलेष्वर साड़ी सरोवर के नाम से दुकान हैं। मयूर मार्केट के पास रहने वाले एक सरपंच जिन्हें सब लोग पंडित जी कहते हैं। 6 माह पहले साड़ियां खरीदकर ले गये थे और कुल 1150 रूपये उधार कर गये थे, इसके बाद दुकान पर आना बंद कर दिया। सरपंच की पत्नी एक दिन पूर्व दुकान पर पुनः खरीददारी करने पहुंची तो दुकानदार उदय ने पुरानी उधारी पहले चुकाने को कहा, जिस पर महिला नाराज होकर देख लेने की धमकी देते चली गई और आंतरी में 8 बजे करीब उसका पति सरपंच व अन्य 10-15 युवक तथा उक्त महिला दुकान पर आकर उदय को पीटने लगी। व्यापारी की पत्नी वंदना उसे बचाने आई तो हमलावरों ने उसको भी अभद्रता करते हुये बेरहमी से पीटा। हमलावरों की पूरी हरकत दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गई है। महिला वंदना ने थाने में षिकायत की है। आसपास के लोगों का कहना हैं कि एक ओर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था की बात करते हैं वहीं शहर के बीच में 15 लोग आकर दुकान में घुसकर दुकानदार पति-पत्नी को पीट जाते हैं और पुलिस कार्यवाही दबंग होने के कारण नहीं कर पा रही। यह कैसी कानून व्यवस्था है।marpit 1